नव वर्ष पर एसएसपी ने दिखाई दरियादिली, ग्राम प्रहरियों को कंबल व टॉर्च बांटकर किया सम्मानित
इटावा। उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा में नव वर्ष का स्वागत एक सराहनीय सामाजिक पहल के साथ किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) इटावा, श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले ग्राम प्रहरियों (चौकीदारों) के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
थाना जसवन्तनगर में आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

नए साल के प्रथम दिन, थाना जसवन्तनगर परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसएसपी इटावा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए, एसएसपी ने क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रहरियों को कंबल और टॉर्च का वितरण किया। इस भेंट का उद्देश्य न केवल उन्हें ठंड से राहत दिलाना है, बल्कि रात्रि गश्त के दौरान उनकी कार्यक्षमता को भी बढ़ाना है।
ग्राम प्रहरी: पुलिस और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी
वितरण समारोह के बाद उपस्थित प्रहरियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा:
“ग्राम प्रहरी ग्रामीण स्तर पर पुलिस प्रशासन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। वे गांव की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखते हैं। उनकी सतर्कता और सूचना तंत्र की मजबूती से ही ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण में प्रभावी सहायता मिलती है।”
एसएसपी ने सभी चौकीदारों से सीधा संवाद किया और उन्हें रात्रि गश्त के दौरान विशेष सावधानी बरतने, गांव में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अनजान व्यक्ति की सूचना तत्काल संबंधित थाने को देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य के निर्देश

कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे ग्राम प्रहरियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने ग्राम प्रहरियों को निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने और जन-सहयोग के माध्यम से अपराध मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया।
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद

इस गरिमामयी अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी सहित थाना जसवंतनगर के थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी ग्राम प्रहरियों ने एसएसपी इटावा की इस पहल का स्वागत किया और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। पुलिस प्रशासन की इस मानवीय पहल की पूरे जिले में चर्चा हो रही है।


