आशीष श्रीवास्तव
इटावा/भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हथियार लाइसेंस बनवाए जाने के बड़े गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद अब पुलिस की जांच उत्तर प्रदेश के इटावा जिले तक पहुंच गई है। मंगलवार को मध्य प्रदेश पुलिस की एक विशेष टीम ने इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के लखना कस्बे में छापेमारी की।
लखना के आर्म्स स्टोर से खरीदे गए थे हथियार

जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि भिंड में फर्जी तरीके से बनवाए गए लाइसेंसों का उपयोग कर इटावा के लखना स्थित एक नामी आर्म्स स्टोर से हथियार खरीदे गए थे। पुलिस को शक है कि इस पूरे नेटवर्क में आर्म्स स्टोर मालिक की भी बड़ी भूमिका हो सकती है।
दबिश के दौरान नहीं मिला स्टोर मालिक

भिंड जिले के फूफ थाना प्रभारी (TI) सत्येन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पहुंची टीम ने लखना में आर्म्स स्टोर मालिक के आवास पर दबिश दी। हालांकि, संचालक घर पर मौजूद नहीं मिला। पुलिस ने परिजनों से काफी देर तक पूछताछ की और उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं कि संचालक को जल्द से जल्द मध्य प्रदेश पुलिस के समक्ष पेश किया जाए।
मामले की अब तक की बड़ी बातें:
आर्म्स शाखा प्रभारी रोहित सिंह भदौरिया ने कुल 7 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अब तक असलहा बाबू समेत 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
लंबे समय से नियमों को ताक पर रखकर और फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर धड़ल्ले से लाइसेंस जारी किए जा रहे थे।

“जांच में लखना के आर्म्स स्टोर का कनेक्शन सामने आया है। हम स्टोर मालिक की भूमिका की गहराई से जांच कर रहे हैं। फिलहाल परिजनों को नोटिस दे दिया गया है और जल्द ही संचालक से पूछताछ की जाएगी।” — सत्येन्द्र सिंह राजपूत, TI, फूफ (म.प्र.)


