in

इटावा मतदाता सूची से 2.33 लाख नाम साफ

SIR प्रक्रिया के बाद DM ने जारी किए अंतिम आंकड़े; देखें अपनी विधानसभा का हाल

आशीष श्रीवास्तव

​इटावा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चलाए गए एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के बाद अब अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है। इस प्रक्रिया के बाद इटावा जनपद में मतदाताओं की संख्या में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में कुल 2,33,040 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।

कुल मतदाताओं की स्थिति

​एसआईआर प्रक्रिया से पहले इटावा जिले में कुल 12,29,631 मतदाता पंजीकृत थे। गहन जांच और शुद्धिकरण अभियान के बाद अब जिले में मात्र 9,96,613 मतदाता ही शेष बचे हैं। सूची को पारदर्शी और त्रुटिहीन बनाने के लिए अमानक और दोहरे नामों को हटाया गया है।

विधानसभा वार मतदाताओं का विवरण

​जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर अब मतदाताओं की स्थिति इस प्रकार है:

विधानसभा क्षेत्र वर्तमान मतदाता संख्या काटे गए नाम

इटावा सदर 2,59,195 मतदाता थे 1,05,610 वोट काटे गये

जसवंतनगर 2,88,681 मतदाता थे 61,455 काटे गए

भरथना (सुरक्षित) 3,11,237 थे 65,975 काटे गए

​वोटरों की संख्या में आए इस बड़े बदलाव के बाद जिले में मतदेय स्थलों का भी पुनर्निर्धारण किया गया है। अब पूरे जनपद में कुल 1,437 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

पारदर्शिता पर जोर

​जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध और सटीक बनाने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया अपनाई गई थी। जिन मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, उनमें डुप्लीकेट प्रविष्टियां, शिफ्टेड मतदाता और मृतक शामिल हैं।

Ashish Srivastav

Written by Ashish Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिर्फ 5 दिन का है मासूम आयुष, पिता का चेहरा देखने से पहले ही अनाथ हुआ

गृह क्लेश में 22 वर्षीय युवक ने काटी गर्दन की नस