रिपोर्ट: उवैस चौधरी
इटावा शहर में गुरुवार को ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़ा एक बड़ा और खास आयोजन देखने को मिला, जब शहर के प्रमुख ऑटोमोबाइल डीलर राजेंद्र ऑटो व्हील्स ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के नए मॉडल XUV 7XO और XEV 9S का भव्य अनावरण किया। यह कार्यक्रम 08 जनवरी 2026 को दिन के समय विरासत मैरिज होम, रामलीला ग्राउंड के सामने आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में ग्राहक, ऑटोमोबाइल जगत से जुड़े लोग और शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नए वाहनों की लॉन्चिंग को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और पहले ही दिन अच्छी संख्या में बुकिंग दर्ज की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव और सदर विधायक श्रीमती सरिता भदोरिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दोनों अतिथियों ने महिंद्रा के नए मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आधुनिक और सुरक्षित वाहन ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर राजेंद्र ऑटो व्हील्स के प्रबंध निदेशक श्री नीरज तिवारी और श्री पंकज तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि महिंद्रा की यह नई पेशकश अत्याधुनिक तकनीक, बेहतर सुरक्षा मानकों और भारतीय सड़कों की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।

लॉन्च कार्यक्रम में राजेंद्र ऑटो व्हील्स के सीईओ मुनींद्र पुरवार, जनरल मैनेजर सौरभ तिवारी और जनरल मैनेजर विवेक यादव ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस दौरान वाहनों की विशेषताओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि नए मॉडल में दमदार इंजन के साथ बेहतर माइलेज दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा वाहनों का इंटीरियर भी खास तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसमें प्रीमियम केबिन अनुभव और आधुनिक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।

राजेंद्र ऑटो व्हील्स के प्रवक्ता ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वे महिंद्रा के भरोसेमंद और शक्तिशाली वाहन इटावा के ग्राहकों के लिए लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि लॉन्चिंग के पहले ही दिन ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है और बड़ी संख्या में बुकिंग हुई हैं। कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिससे लोग नए मॉडलों की परफॉरमेंस को करीब से अनुभव कर सके। इसके साथ ही विशेष फाइनेंस योजनाएं भी पेश की गईं। डीलरशिप की ओर से यह घोषणा की गई कि आने वाले पूरे सप्ताह तक ग्राहकों को विशेष एक्सचेंज बोनस और अर्ली बर्ड डिस्काउंट का लाभ दिया जाएगा।


