in

नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने सिपाही को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

भागने के चक्कर में एक और युवक को कुचला

आशीष श्रीवास्तव

​इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहाँ नेशनल हाईवे पर नशे में धुत एक ट्रक चालक ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।

विभागीय कार्य से लौट रहे थे सिपाही हर्षित

​जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही हर्षित मलिक (28 वर्ष) 2019 बैच के पुलिसकर्मी थे। वह मूल रूप से शामली जिले के थाना कांधना के रहने वाले थे। वर्तमान में हर्षित इटावा के बसरेहर थाने में पीआरबी 112 पर तैनात थे। शुक्रवार को वह किसी सरकारी कार्य से इटावा पुलिस कार्यालय आए थे और वापस अपनी अपाचे बाइक से बसरेहर लौट रहे थे।

हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान

​हादसा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुआ। चश्मदीदों ने बताया कि सिपाही हर्षित ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन पीछे से आ रहे ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही को संभलने का मौका भी नहीं मिला। ट्रक ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही सांसें थम गईं।

नशेड़ी ड्राइवर ने मचाया तांडव, दूसरा युवक भी घायल

​पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक बुरी तरह नशे में धुत था। सिपाही को टक्कर मारने के बाद उसने भागने की कोशिश की और इसी हड़बड़ी में एक अन्य बाइक सवार सौरभ को भी टक्कर मार दी। सौरभ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका उपचार जारी है।

पुलिस महकमे में हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

​हादसे की खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया है। सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 

Ashish Srivastav

Written by Ashish Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इटावा पुलिस का बड़ा धमाका: 30 लाख की कीमत के 101 खोए हुए मोबाइल बरामद

प्रतीक यादव के सोशल मीडिया पोस्ट से मची सियासी रार