आशीष श्रीवास्तव/ उवैश चौधरी
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बसरेहर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक 22 वर्षीय युवक ने सात साल की मासूम बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपनी हवस का शिकार बनाया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
खेल रही थी मासूम, चॉकलेट के बहाने ले गया घर

घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है। पीड़िता के पिता के अनुसार, उनकी सात वर्षीय और पांच वर्षीय बेटियां घर के बाहर खेल रही थीं। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले प्रशांत नामक युवक ने दोनों को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने घर बुलाया। वहां उसने बड़ी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।
रोती हुई घर पहुंची बच्चियां
जब दोनों बच्चियां रोते हुए घर लौटीं और परिजनों को आपबीती बताई, तो गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सौरभ सिंह पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।
POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी प्रशांत के खिलाफ POCSO एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहा है।
गिरफ्तारी की अपुष्ट खबरें

सूत्रों के हवाले से खबर है कि देर रात बसरेहर क्षेत्र के कल्ला बाग तिराहे के पास से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।


