in

गृह क्लेश में 22 वर्षीय युवक ने काटी गर्दन की नस

परिजनों की चुप्पी ने खड़े किए सवाल

आशीष श्रीवास्तव

​इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने गृह क्लेश के चलते आत्मघाती कदम उठाते हुए धारदार हथियार से अपनी गर्दन की नस काट ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

​क्या है पूरा मामला?

​जानकारी के अनुसार, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पोस्तीखाना इलाके का है। यहाँ के निवासी 22 वर्षीय तोहिद का घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि गृह क्लेश से तंग आकर युवक ने घर में रखे किसी धारदार हथियार से अपनी गर्दन पर जोरदार प्रहार किया, जिससे उसकी गर्दन की नस कट गई। युवक को लहूलुहान हालत में देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

​पुलिस की तत्परता से बची जान

​घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर युवक को रेस्क्यू किया। पुलिस ने बिना समय गंवाए घायल तोहिद को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। समय पर इलाज मिलने के कारण युवक की जान बच गई।

​जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राघवेंद्र ने बताया, “परिजनों द्वारा युवक को अस्पताल लाया गया था, जिसकी गर्दन पर धारदार हथियार के गहरे निशान थे। समय रहते अस्पताल आ जाने के कारण अब उसकी हालत स्थिर है और उसे भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।”

​परिजनों का संदिग्ध रुख और पुलिसिया कार्यवाही

​इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाला पहलू परिवार का रवैया है। अस्पताल में होने के बावजूद परिजन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। हैरानी की बात यह है कि परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही करने से भी साफ इनकार कर दिया है। आत्महत्या के इस प्रयास को लेकर परिवार की यह रहस्यमयी चुप्पी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस के लिए भी जांच का विषय है।

​पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि क्या यह वाकई महज गृह क्लेश का मामला है या इसके पीछे कोई और बड़ी वजह छिपी है।

 

Ashish Srivastav

Written by Ashish Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इटावा मतदाता सूची से 2.33 लाख नाम साफ

कड़ाके की ठंड में रैन बसेरों के निरीक्षण पर निकले सीएम योगी