इटावा। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बलदेव चौराहे पर दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक सर्राफा व्यवसायी और उनके परिवार के साथ दबंगों द्वारा सरेआम मारपीट की गई। घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दबंग युवक को लात-घूसों से पीटते नजर आ रहे हैं।
मकान कब्जे को लेकर हुआ विवाद

पीड़ित सर्राफा व्यवसायी आशीष सोनी ने बताया कि आरोपी सुरेश यादव (बलदेव मिष्ठान भंडार के मालिक) और उनके पुत्र शरद व विकास यादव काफी दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। आशीष का आरोप है कि इन लोगों ने उनके मकान पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जब पीड़ित परिवार ने अपना मकान खाली करने को कहा, तो आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। इस हिंसक झड़प में सर्राफा व्यवसायी के भाई के हाथ की उंगली टूट गई है।
झूठी अफवाह फैलाकर छवि खराब करने का आरोप

व्यवसायी आशीष सोनी ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने बाजार में उनके खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रखी हैं। आरोपियों का दावा है कि उन्होंने व्यवसायी को कई किलो सोना, चांदी और नगदी दी है, जिसे वापस न कर पाने के कारण मकान पर कब्जा किया गया है। पीड़ित ने इन सभी दावों को निराधार और बदनाम करने की साजिश बताया है।
एसएसपी ने दिया न्याय का भरोसा

न्याय की गुहार लेकर पीड़ित परिवार इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से मिला। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया है। एसएसपी के आदेश पर पीड़ित पक्ष ने सीओ सिटी (CO City) कार्यालय में भी मुलाकात की, जहां उन्हें उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया।
पुलिसिया कार्यवाही और वर्तमान स्थिति

पूरे प्रकरण को लेकर थाना कोतवाली पुलिस ने मारपीट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि, पीड़ित पक्ष का कहना है कि भाई की उंगली टूटने और गंभीर चोटों के बावजूद पुलिस को और सख्त धाराओं में कार्यवाही करनी चाहिए। फिलहाल, पुलिस वायरल सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।


