in

इटावा पुलिस का बड़ा धमाका: 30 लाख की कीमत के 101 खोए हुए मोबाइल बरामद

मालिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

आशीष श्रीवास्तव

​इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने ‘मकर संक्रांति’ के अवसर पर जनता को बड़ा तोहफा दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) इटावा, श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सर्विलांस और SOG टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए विभिन्न कंपनियों के 101 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

तकनीकी कौशल से मिली सफलता

​पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एसएसपी इटावा ने बरामद किए गए फोन उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे। जानकारी के अनुसार, ये मोबाइल फोन पिछले कुछ समय में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गुम हो गए थे। मोबाइल स्वामियों ने भारत सरकार के CEIR पोर्टल (संचार साथी) और UPCOP App पर अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं।

टीम की अथक मेहनत लाई रंग

​अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन और पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के कुशल निर्देशन में, सर्विलांस/SOG टीम ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से इन फोनों को ट्रैक किया। एसएसपी ने बताया कि टीम ने दिन-रात एक कर इन मोबाइलों को ढूंढ निकाला, जिनमें से कई फोन काफी महंगे और हाई-टेक थे।

जनता ने जताया आभार

​अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पाकर मालिकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी कि उनका फोन कभी वापस मिलेगा, लेकिन इटावा पुलिस की मुस्तैदी ने इसे मुमकिन कर दिखाया। नागरिकों ने “इटावा पुलिस – स्ट्रॉन्गर दैन क्राइम” के स्लोगन की सराहना करते हुए पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

पुलिस की अपील

​इस मौके पर एसएसपी इटावा ने जनता से अपील की कि यदि उनका मोबाइल गुम होता है, तो तत्काल CEIR पोर्टल पर उसे ब्लॉक करें और पुलिस को सूचना दें। इससे न केवल मोबाइल मिलने की संभावना बढ़ जाती है, बल्कि आपके डेटा का गलत इस्तेमाल भी नहीं हो पाता।

Ashish Srivastav

Written by Ashish Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भिंड फर्जी हथियार लाइसेंस कांड की जांच की आंच यूपी के इटावा तक पहुंची

नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने सिपाही को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत