विशाल मिश्रा
इटावा। स्थानीय संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने स्वामी जी के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र निर्माण का आह्वान किया।
युवा ही राष्ट्र की रीढ़: डॉ. आनंद

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं निदेशक डॉ. आनंद ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा:
”स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति की पताका पूरी दुनिया में फहराई। वे युवाओं को राष्ट्र की रीढ़ मानते थे। आज के युवाओं को स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलते हुए एकाग्रता और कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।”
एबीवीपी की संगोष्ठी: स्वदेशी और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एबीवीपी कानपुर प्रांत के प्रांतीय मंत्री दिनेश यादव ने स्वामी जी के आध्यात्मिक और सुधारवादी जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे:स्वदेशी वस्तुओं को अपने जीवन में अपनाएं।पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग बनें (ग्रीन कैंपस-क्लीन कैंपस)।
अनुशासित रहकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. आनंद ने मुख्य अतिथि दिनेश यादव और जिला संगठन मंत्री सोमू जी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


