in

सर्राफा दुकानों में अब चेहरा ढककर एंट्री नहीं

सुरक्षा के लिए IBJA का बड़ा फैसला

 

विशाल मिश्रा

इटावा। जिले में सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ‘इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन’ (IBJA) ने एक बड़ा और कड़ा निर्णय लिया है। बनारस की तर्ज पर अब इटावा के किसी भी आभूषण प्रतिष्ठान में कोई भी ग्राहक चेहरा ढककर प्रवेश नहीं कर सकेगा। सुरक्षा की दृष्टि से अब हेलमेट, नकाब, घूंघट या अंगोछा पहनकर आने वाले ग्राहकों को सामान देखने या खरीदने से पहले अपना चेहरा दिखाना अनिवार्य होगा।

​एसोसिएशन के प्रदेश सह प्रभारी आकाशदीप जैन ने बताया कि अक्सर अपराधी चेहरा ढककर दुकानों में प्रवेश करते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। चेहरा ढका होने के कारण सीसीटीवी कैमरों में उनकी पहचान करना लगभग असंभव हो जाता है। इसी जोखिम को कम करने के लिए प्रदेश स्तर पर यह नीति लागू की गई है।

​संस्था की ओर से जिले के सभी सर्राफा कारोबारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत प्रत्येक दुकान के बाहर स्पष्ट रूप से यह लिखा होना अनिवार्य है कि “चेहरा ढककर प्रवेश वर्जित है।” बिना चेहरा दिखाए ग्राहकों को आभूषण नहीं दिखाए जाएंगे। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है। जागरूकता के लिए संस्था द्वारा विशेष पोस्टर भी दुकानों पर लगवाए जा रहे हैं।

​आकाशदीप जैन ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि पूरी तरह से व्यवसायियों और उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए है। इब्जा का मानना है कि सीसीटीवी की प्रभावशीलता बढ़ाने और अपराधियों में भय पैदा करने के लिए यह कदम उठाना अनिवार्य हो गया था। एसोसिएशन ने सभी ग्राहकों से भी सहयोग की अपील की है ताकि व्यापारियों को एक सुरक्षित कार्य वातावरण मिल सके।

Ashish Srivastav

Written by Ashish Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक्सपायर इंजेक्शन मिलने से हड़कंप

मासूम को चॉकलेट का लालच देकर पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म