इटावा। जनपद में अपराध नियंत्रण और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात निवाड़ी कला के पास हुई एक पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका एक साथी अंधेरे और कोहरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) इटावा के निर्देशन में बकेवर पुलिस टीम निविड़ी कला पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ऑटो आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो ऑटो सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई एक गोली थानाध्यक्ष बकेवर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वे बाल-बाल बच गए। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे दबोच लिया गया, जिसकी पहचान अवरार पुत्र इरफान के रूप में हुई है। वहीं, उसका साथी गोलू कठेरिया निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि बरामद सामान उसने उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनवर्षा की लाइब्रेरी का ताला तोड़कर चोरी किया था। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 01 तमंचा (315 बोर) व 04 जिंदा व 03 खोखा कारतूस, 01 ऑटो (घटना में प्रयुक्त),चोरी किये गए 01 इनवर्टर, 01 बैटरा, 02 पंखे और 01 गैस सिलेंडर बरामद किया है। थाना बकेवर पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस मुठभेड़ (धारा 109 BNS) और चोरी (धारा 305€/331(4) BNS) सहित आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने इस साहसिक कार्य के लिए बकेवर पुलिस टीम की सराहना की है।


