in

नए साल पर विधायक सरिता भदौरिया और SDM सदर ने किया कंबल वितरण

शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को मिली राहत

आशीष श्रीवास्तव/विशाल मिश्रा

​इटावा (उत्तर प्रदेश): कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए आज, 1 जनवरी 2026 को सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया एवं उपजिलाधिकारी (SDM) सदर के नेतृत्व में तहसील सदर के ब्लॉक बसरेहर में विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नए वर्ष के पहले दिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर गरीब व असहाय लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने का संकल्प लिया।

प्रशासनिक सतर्कता और SDM सदर की सक्रियता

​कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी (SDM) सदर ने विशेष रूप से मोर्चा संभाला। उन्होंने सुनिश्चित किया कि कंबल का वितरण केवल वास्तविक पात्र और अत्यंत जरूरतमंद लोगों तक ही पहुंचे। SDM सदर ने कार्यक्रम के दौरान स्वयं कंबलों की गुणवत्ता की जांच की और ग्रामीणों से संवाद कर प्रशासन द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया।

प्रमुख उपस्थिति

​इस वितरण कार्यक्रम में विधायक सरिता भदौरिया के साथ शासन-प्रशासन के महत्वपूर्ण चेहरे मौजूद रहे:

​श्रीमती सरिता भदौरिया (विधायक, सदर)

​उपजिलाधिकारी (SDM) सदर

​तहसीलदार सदर

​ब्लॉक प्रमुख, बसरेहर

​खंड विकास अधिकारी (BDO), बसरेहर

विधायक एवं SDM ने दिए कड़े निर्देश

​संबोधन के दौरान विधायक ने जहाँ सेवा भाव पर जोर दिया, वहीं उपजिलाधिकारी सदर ने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। SDM सदर ने कहा कि:

​”तहसील प्रशासन शीतलहर को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सभी राजस्व लेखपालों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहें। यदि कहीं भी कोई व्यक्ति बिना छत या बिना गर्म कपड़ों के पाया जाता है, तो उसे तुरंत रैन बसेरे में शिफ्ट किया जाए और कंबल उपलब्ध कराया जाए।”

धरातल पर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

​कंबल वितरण के पश्चात, उपजिलाधिकारी सदर ने तहसीलदार और बी़डीओ के साथ ब्लॉक क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में लकड़ियों की व्यवस्था रहे ताकि रात के समय किसी को परेशानी न हो।

​इस मानवीय पहल की क्षेत्रीय जनता ने खूब सराहना की। प्रशासन की इस सक्रियता से यह संदेश गया है कि ठंड के इस मौसम में सरकार और अधिकारी आम जनमानस के साथ मजबूती से खड़े हैं।

 

Ashish Srivastav

Written by Ashish Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए साल पर इटावा सफारी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

नव वर्ष पर एसएसपी ने दिखाई दरियादिली