in

नए साल पर इटावा सफारी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब

इटावा सफारी पार्क में 2000 से अधिक लोगों ने किया दीदार

आशीष श्रीवास्तव

​इटावा। नया साल इटावा सफारी पार्क के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। सफारी प्रबंधन द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए प्रचार-प्रसार और बेहतर सुविधाओं का असर धरातल पर दिखने लगा है। साल के पहले दिन 2000 से अधिक पर्यटकों ने वन्यजीवों का दीदार किया, जिससे सफारी परिसर पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार रहा।

 

​शेर और लेपर्ड शावक बने मुख्य आकर्षण

​सफारी के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि पर्यटकों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र एशियाटिक शेर रहे। इसके अलावा लेपर्ड सफारी में मौजूद नन्हे लेपर्ड शावक भी पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं। शेरों के साथ-साथ पर्यटकों ने हिरण, बारासिंघा, काले मृग और भालुओं का भी लुत्फ उठाया।

​स्क्रैच कूपन और गिफ्ट्स ने बढ़ाया उत्साह

स्क्रैच कूपन के जरिए निकले इनामो का वितरण करते सफारी डायरेक्टर

​इस वर्ष पर्यटकों के स्वागत के लिए सफारी प्रशासन ने खास इंतजाम किए थे। प्रत्येक टिकट के साथ पर्यटकों को ग्रीटिंग कार्ड और एक स्क्रैच कूपन दिया गया।

​पहला भाग्यशाली विजेता: मैनपुरी के श्री दिलीप कुमार रहे, जिन्हें कूपन के जरिए सफारी की एक ‘फ्री ट्रिप’ मिली।

​अंतिम पर्यटक: ग्वालियर के श्री कमल रहे, जिन्हें उपहार स्वरूप रिस्ट बैंड दिया गया।

​कुल 190 पर्यटकों ने आज स्क्रैच कूपन के माध्यम से विभिन्न उपहार जीते। प्रबंधन के अनुसार, यह स्कीम कल (2 जनवरी) भी जारी रहेगी।

 

​’जैसिका कॉफी पॉइंट’ का उद्घाटन

​पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ईको-पर्यटन क्षेत्र में आज ‘जैसिका कॉफी पॉइंट’ की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन स्वयं निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने किया। सफारी भ्रमण के लिए न केवल स्थानीय बल्कि मणिपुर और गुजरात (बड़ौदा) जैसे दूर-दराज के राज्यों से भी परिवार पहुंचे, जिन्होंने यहाँ की व्यवस्थाओं और प्रबंधन की खुले दिल से प्रशंसा की।

​सोशल मीडिया का दिखा असर

​निदेशक ने बताया कि सफारी को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट करने के प्रयास सफल हो रहे हैं। बेहतर प्रबंधन और शांतिपूर्ण वातावरण के कारण पर्यटकों ने बिना किसी असुविधा के भ्रमण का आनंद लिया।

Ashish Srivastav

Written by Ashish Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इटावा पुलिस ने नए साल पर लूट की बड़ी साजिश नाकाम

नए साल पर विधायक सरिता भदौरिया और SDM सदर ने किया कंबल वितरण