आशीष श्रीवास्तव /विशाल मिश्रा
इटावा। नए साल के जश्न के बीच अपराध करने की फिराक में घूम रहे बदमाशों पर इटावा पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) इटावा के निर्देशन में जसवंतनगर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर लूट की योजना बना रहे 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे और घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है।

संदिग्ध कार का पीछा कर पुलिस ने दबोचा
मिली जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को जसवंतनगर पुलिस टीम चाँद मेवात ढाबे के पास गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस को एक संदिग्ध स्विफ्ट कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख कार सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरटी सैट (RT Set) के माध्यम से कंट्रोल रूम को सूचना दी और घेराबंदी शुरू की। अंततः आगरा रोड हाईवे पर आरएस मैरिज होम के सामने पुलिस ने कार को रोककर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में अभियुक्तों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद हुआ है:
अवैध असलहे: 03 अवैध तमंचे (315 बोर) और 06 जिंदा कारतूस।
धारदार हथियार: 01 अवैध छुरा।
लूट के उपकरण: 01 लोहे की रॉड, 01 सरिया का टुकड़ा और प्लाई बोर्ड की पट्टी।

वाहन: घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्विफ्ट कार (जिसे धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है)।
ढाबों पर करते थे रेकी, फिर देते थे वारदात को अंजाम
कड़ाई से की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वे अक्सर हाईवे पर स्थित होटलों और ढाबों के पास खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे। मौका पाकर वे अवैध हथियारों के बल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गए बदमाश आज भी किसी बड़ी वारदात की नियत से क्षेत्र में घूम रहे थे।
पुलिस की वैधानिक कार्रवाई
इस मामले में थाना जसवंतनगर पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 01/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 312/313 और 3/4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। एसएसपी इटावा ने पुलिस टीम की इस तत्परता की सराहना की है।


