in

काल बनी तेज रफ्तार कार, मंदिर से लौट रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत

एक माह पूर्व हुई थी युवक की शादी, सैफई हवाई पट्टी रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा

आशीष श्रीवास्तव /विशाल मिश्रा

​सैफई (इटावा)फई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हवाई पट्टी रोड पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियां उजाड़ दीं। एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक और उसकी मां की मौत हो गई। युवक की शादी महज एक महीने पहले ही हुई थी। घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मोड़ पर अनियंत्रित हुई कार

​मिली जानकारी के अनुसार, मैनपुरी जनपद के थाना करहल अंतर्गत ग्राम सरसई मासूमपुर निवासी पंकज (22) पुत्र बृज गोपाल अपनी मां गुड्डी देवी के साथ स्कूटी से सैफई हवाई पट्टी क्षेत्र स्थित एक मंदिर में दर्शन करने आए थे। सोमवार शाम करीब 6 बजे जब वे दर्शन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी नगला बिहारी मोड़ के पास सैफई की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

खेत में जा गिरे मां-बेटे

​प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर लगते ही स्कूटी पास के पेड़ से जा टकराई और मां-बेटे उछलकर सड़क किनारे सरसों के खेत में जा गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (सैफई मेडिकल कॉलेज) के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

​घर में मचा कोहराम

​हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि पंकज की शादी अभी एक महीने पहले ही हुई थी। नवविवाहिता पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ दो मौतों से पूरे गांव में शोक की लहर है।

पुलिस की कार्रवाई

​प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ है। तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की तलाश की जाएगी।

 

Ashish Srivastav

Written by Ashish Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इटावा में लगातार ठंड का प्रकोप जारी

सड़क दुर्घटनाओं को शून्य पर लाना प्रशासन की प्राथमिकता