in

स्वयंसेवको का एक दिवसीय क्लस्टर आधारित प्रशिक्षण- संवर्धन का सफल आयोजन

जनपद इटावा, एटा, फर्रूखाबाद, मैनपुरी व कासगंज के पराविधिक स्वयंसेवको का एक दिवसीय क्लस्टर आधारित प्रशिक्षण- संवर्धन का सफल आयोजन।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री रजत सिंह जैन के आदेशानुसार आज दिनांक 08/12/2025 को प्रेरणा सभागार, विकास भवन में इटावा में पराविधिक स्वयंसेवकों/अधिकार मित्र हेतु एक दिवसीय क्लस्टर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम-संवर्धन का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा श्री रजत सिंह जैन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें इटावा, एटा, फर्रूखाबाद, कासगंज व मैनपुरी के पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सर्वप्रथम माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जि0वि0से0प्रा0 श्री रजत सिंह जैन द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय श्री रजत सिंह के साथ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री अवधेश कुमार, विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0) एक्ट श्री संजय कुमार चतुर्थ, विशेष न्यायाधीश (द0प्रा0क्षे0) श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्री रूपेन्द्र सिंह टांेगर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा श्री कमलालुद्दीन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मैनपुरी श्री कमल सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रूखाबाद श्री श्री संजय कुमार षष्टम व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज श्री विजय कुमार तृतीय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
शुभारम्भ के उपरांत माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा उक्त प्रत्येक के दो-दो सर्वश्रेष्ठ पराविधिक स्वयंसेवकों को प्रमाण-पत्र व शील्ड देकर पुरूस्कृत किया गया तथा सभी उपस्थित पराविधिक स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उनकी महत्वता के संबंध में अवगत कराते हुए प्रोत्साहित किया गया। उक्त अवसर पर जनपद इटावा व एटा के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण क्रमशः श्री रूपेन्द्र सिंह टांेगर व श्री कमालुद्दीन द्वारा तकनीकी सत्र प्रशिक्षण के दौरान नालसा की जागृति योजना, डॉन योजना, आशा योजना, साथी व परमवीर परिवार सहायता योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी व व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशासनिक अधिकारीगण जिला समाज कल्याण अधिकार श्रीमती संध्या रानी बघेल, अध्यक्ष बाल सेवा समिति श्री दीप नारायण, जिला प्रोबेशन अधिकारी के प्रतिनिधि श्री सोहन गुप्ता तथा अधीक्षक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती वन्दना भदौरिया द्वारा केन्द्र व राज्य संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, मानव तस्करी व यौन शोषण, बाल विवाह व महिला कल्याण से संबंधित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इसी अनुक्रम में असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सुश्री रजनी शुक्ला, श्री हर्ष पटेल द्वारा उपस्थित समस्त पराविधिक स्वयंसेवकगण को किशोर न्याय अधिनियम, पोक्सो एक्ट, बाल श्रम कानून व पॉश एक्ट के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
अन्त में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्री रूपेन्द्र सिंह टोंगर द्वारा सभी पराविधिक स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन करते हुए एवं समस्त उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण का आभार व्यक्त किया गया।

Admin

Written by Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा: रोहतक में नेशनल प्लेयर की हत्या, शादी में विवाद के बाद बारातियों ने किया हमला

इटावा में रोडवेज बस बनी मुसीबत, 15 घंटे तक शहर के बीचों-बीच खड़ी रही