in

6 दिनों से लापता युवक का कुएँ में मिला शव

परिजनों ने ज़मीन को बताया हत्या की वजह

आशीष श्रीवास्तव

इटावा। जनपद के बसरेहर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में उस समय कोहराम मच गया ज़ब छह दिन से लापता युवक का शव सोमवार रात करीब आठ बजे कुएं में मिला। कुएं से मिले शव की शिनाख्त चंदन उर्फ चंद्रप्रकाश जिसकी उम्र 35 वर्ष है के रूप में हुई, और मृतक मजदूरी करता था। मृतक के भाई ने आशनाई और जमीन हड़पने की साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है।

परिजनों ने बताया कि चंदन 9 दिसंबर को मजदूरी के सिलसिले में रिटौली गांव गया था। देर शाम तक घर न लौटने पर हम लोगो ने तलाश शुरू की इसी के साथ-साथ परिजनों ने बताया कि बताया कि ग्रामीणों ने आखिरी बार उसे बसरेहर बाईपास के पास देखा था, जिसके बाद वह लापता हो गया।परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट बसरेहर थाने में दर्ज करवाई गई थी। छह दिन बाद अकबरपुर गांव के पास कुएं से शव मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

मृतक के भाई कृष्ण चंद्र ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों से चंदन का पुराना विवाद चल रहा था। इन्हीं लोगों ने साजिश कर उसकी हत्या की और शव को कुएं में फेंक दिया। भाई ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पहले भी सुपारी लेकर एक हत्या कर चुका है और उनके परिवार के साथ काम करता था। जमीन विवाद का जिक्र करते हुए कृष्ण चंद्र ने कहा कि उसके पिता द्वारा कराई गई ढाई बीघा जमीन की एग्रीमेंट की जगह धोखे से बैनामा करा लिया गया था। आरोप है कि उसी जमीन के लालच में गांव के एक व्यक्ति से पैसा लेकर चंदन की हत्या कराई गई। मृतक के भाई को शक है कि उसकी भाभी की भी आरोपी से बातचीत रहती थी और वह भी साजिश में शामिल हो सकती है। उसने सवाल उठाया कि पुलिस इस एंगल से गहन जांच क्यों नहीं कर रही। चंदन अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। परिजनों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी रिपोर्ट पहले से बसरेहर थाने में दर्ज थी। पुलिस की जांच के दौरान चंदन की डेड बॉडी एक कुएं से बरामद की गई। मामले में एक आरोपी बृजपाल को हिरासत में लिया गया है और पूरे प्रकरण की गहन जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Admin

Written by Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इटावा में 30 फीट गहरे गड्ढे में मिले दो युवक

शादी समारोह में बीएसएफ जवान ने चलाई गोली, इलाज के दौरान घायल की हुई मौत