in

स्टंट बाज पर इटावा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही 

बेतरतीब केटीएम बाइक चलाने वाली बाइक सवार पर किया 19000 हज़ार का चालान 

सौरभ द्विवेदी /विशाल मिश्रा

इटावा। इटावा पुलिस द्वारा कई बार अपील करने के बाद भी जनपद में नवयुवक अपनी बाइक वाकारो से स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं, इसी के चलते इटावा पुलिस ने अब कल रुख अपनाते हुए स्टंट मेनू पर कार्यवाही करने का मन बना लिया है जिसके मोटरसाइकिल पर स्टंट करने वालों के विरुद्ध पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत गुरुवार को एक वायरल रील वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने केटीएम मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की है। इटावा पुलिस ने स्टंटमैन की बाइक पर कार्यवाही करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 19 हजार का चालान कर सीज की है। पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि केटीएम बाइक पर स्टंट कर रहा आरोपी युवक सड़क पर बाइक को खतरनाक तरीके से चला रहा था जिससे उसकी खुद की जान के साथ-साथ आसपास चलने वाले लोगों की जान को भी खतरा था इस पर थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी ने तत्परता दिखाते हुए स्टंट में प्रयुक्त केटीएम बाइक को मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत सीज कर दिया तथा वाहन के खिलाफ कुल उन्नीस हजार रुपये का चालान किया गया। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान विमल यादव पुत्र राघव सिंह, निवासी ऊसरअड्डा, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी की। इटावा शहर में बढ़ती स्टंट बाजी की वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए सीओ सदर अभय नारायण राय ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे सड़क सुरक्षा से जुड़े गंभीर खतरे उत्पन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि इटावा पुलिस ऐसे स्टंटबाजों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी यह अभियान इसी कठोरता के साथ जारी रहेगा. जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जिले के सभी युवाओं से अपील की कि बाइक या कार चलाते समय स्टंट करने जैसी खतरनाक हरकतों से दूर रहें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का जोखिमपूर्ण स्टंट करने से रोकें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इटावा पुलिस ने ऐसी नवयुवकों को चेताते हुए स्पष्ट रूप से अवगत किया है कि सड़क पर अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान जोखिम में डालने वाले लोगों को किसी भी स्थिति में बक्शा नहीं जाएगा और अगर भविष्य में उनके स्टंट बाज़ी के मामले नहीं रुकते हैं तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Admin

Written by Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पेट्रोल भराने में देरी पर बवाल: Vedio

आरपीएफ ने यात्री को लौटाया ट्रेन में छूटा जेवरो से भरा बैग