in

सड़क दुर्घटनाओं को शून्य पर लाना प्रशासन की प्राथमिकता

जनवरी के प्रथम सप्ताह में चलेगा वृहद अभियान

सड़क दुर्घटनाओं को शून्य पर लाना प्रशासन की प्राथमिकता, जनवरी के प्रथम सप्ताह में चलेगा वृहद अभियान

​इटावा, 30 दिसंबर 2025। जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं की दर को न्यूनतम करने और जनहानि रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए।

ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधारने के निर्देश

​जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जिन सड़कों पर सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन स्थानों पर:

​मैटल बीम और साइनबोर्ड लगाए जाएं।

​लाइटिंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

​सड़कों पर जहां रेडियम की पट्टियां फीकी पड़ गई हैं, वहां नई पट्टियां लगवाई जाएं।

​सड़कों पर मौजूद अवैध और मेजर कट को तत्काल बंद किया जाए।

जनवरी में चलेगा विशेष अभियान

​बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने घोषणा की कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर एक वृहद अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने जोर दिया कि अंतर्विभागीय समन्वय (Inter-departmental coordination) के माध्यम से ही दुर्घटनाओं पर प्रभावी लगाम लगाई जा सकती है।

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता पर जोर

​डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों के किनारे बसे गांवों में ‘चौपाल’ आयोजित की जाएं। इन चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए ताकि मानवीय भूल के कारण होने वाले हादसों को रोका जा सके।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

​बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO), बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, लोक निर्माण विभाग (PWD) के अभियंता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Ashish Srivastav

Written by Ashish Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

काल बनी तेज रफ्तार कार, मंदिर से लौट रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में मौत

कायस्थ सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान