in

पूर्व विधायक के भतीजे के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

सीओ सिटी ने घटना का किया खुलासा

आशीष श्रीवास्तव

इटावा। शहर में पिछले दिनों हुई बड़ी चोरी की वारदात का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह चोरी पूर्व विधायक के.के. राज के भतीजे निशांत राज के घर में हुई थी, जिसमें घर से सोने-चाँदी के लाखों रुपये के आभूषण गायब हो गए थे। पुलिस ने मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग पंद्रह लाख रुपये मूल्य के आभूषण बरामद किए हैं।

घटना 27 नवम्बर को सामने आई थी, जब मोहल्ला गाड़ीपुरा निवासी निशांत राज ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके घर से अज्ञात चोर सोने और चाँदी के भारी मात्रा में आभूषण चुरा ले गए हैं। वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल और आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया था, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस टीम और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमों ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से संदिग्ध की पहचान फहीम उर्फ बिहारी के रूप में की, जो मोहल्ला गाड़ीपुरा का ही रहने वाला है। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि वारदात के बाद आरोपी पुलिस की निगाह से बचने के लिए किसी अन्य मामले में हाजिर होकर जेल चला गया था, ताकि उस पर किसी को शक न हो।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 10 नवम्बर को पीसीआर यानी पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिया और उससे विस्तार से पूछताछ की। पूछताछ में उसने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। उसने बताया कि उसने आभूषण अलग-अलग स्थानों पर छिपाए थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पंद्रह लाख रुपये कीमती सोने और चाँदी के आभूषण बरामद कर लिए। बरामदगी में सोने का हार, कड़े, चूड़ियाँ, अंगूठियाँ, टॉप्स, नथुनियाँ, चाँदी की करधनी, हाथफूल, पायल, बिछिया, चाँदी के सिक्के सहित अन्य सामग्री शामिल है। वारदात में इस्तेमाल एक लोहे का पाइप भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी फहीम पर पहले से भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और वह एक पेशेवर चोर है। फिलहाल पुलिस वारदात में उसकी संलिप्तता और संभावित सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

Admin

Written by Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

U.P वक्फ संपत्तियों को पोर्टल पर दर्ज कराने की तिथि बढ़ी

पेट्रोल भराने में देरी पर बवाल: Vedio