इटावा। शहर के सबसे व्यस्त मार्ग पर रविवार देर रात एक खराब रोडवेज बस के घंटों तक खड़ी रहने से सोमवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कानपुर के फजलगंज डिपो की यह बस पक्का बाग ओवरब्रिज के पास रात में खराब हो गई और सुबह होते-होते जाम का कारण बन गई। हैरानी की बात यह रही कि बस चालक और परिचालक बस को मौके पर ही छोड़कर चले गए, जिसके कारण वाहन लगभग 15 घंटे तक सड़क के बीच खड़ा रहा। हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे। घटनास्थल पर सोमवार सुबह से दोपहर तक यातायात व्यवस्था ठप रही। राहगीर, व्यापारी, कार्यालय जाने वाले कर्मचारी और स्कूल के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यस्त मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध होने की वजह से कई वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेते देखे गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात भर और पूरे सुबह प्रशासन की तरफ से बस हटवाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। लगातार सूचना देने के बावजूद न तो रोडवेज विभाग से कोई कर्मचारी मौके पर पहुंचा और न ही ट्रैफिक पुलिस ने बस को साइड कराने की व्यवस्था की। इससे लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली। कुछ लोगों ने मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। दोपहर तक हालात बिगड़ने के बाद बस को हटवाया गया। लेकिन तब तक करीब 15 घंटे तक शहर को जाम और अव्यवस्था झेलनी पड़ी। इस मामले पर जब परिवहन निगम इटावा के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मामले पर अभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि जानकारी मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। घटना से यह सवाल भी उठ खड़ा हुआ है कि शहर में आपात यातायात व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी किन विभागों के पास है और इतनी बड़ी चूक के बावजूद कोई त्वरित कदम क्यों नहीं उठाया गया।


