in

इटावा में अवैध मिट्टी खनन बेलगाम

वीडियो वायरल होने पर प्रशासन के ऊपर उठे सवाल

आशीष श्रीवास्तव

इटावा। जिले में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार दिन और रात बेखौफ तरीके से चल रहा है। शासन की रोक के बावजूद माफिया जेसीबी और ट्रैक्टरों से खुलेआम मिट्टी खनन कर रहे हैं। शिकायतें होने के बाद भी कार्रवाई केवल औपचारिक दिखाई दे रही है, जिससे खनन और पुलिस विभाग की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। मंगलवार को इकदिल थाना क्षेत्र के मडोली और हवेलियां गांव में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया। जेसीबी मशीन से मिट्टी के बड़े टीले काटे गए और दर्जनों ट्रैक्टरों के जरिए उसका परिवहन किया गया। यह पूरा खनन कार्य दिन में खुलेआम होता रहा, जिसे स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला चर्चा में आ गया। वीडियो सामने आने के बाद इकदिल पुलिस हरकत में आई और मौके से खनन में लिप्त दो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया गया।

वीडियो पर लोगों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए और संरक्षण जैसे आरोपों वाले कमेंट भी सामने आए। सबसे गंभीर स्थिति यह रही कि खनन अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने फोन उठाना तक उचित नहीं समझा। बाद में जानकारी लेने पर खनन अधिकारी ब्रज बिहारी ने बताया कि वह व्यस्त थे और उन्हें क्षेत्र में किसके नाम से परमिशन है इसकी जानकारी नहीं है, जांच कराई जाएगी। वहीं इकदिल थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ट्रैक्टरों को कराईपुरा चौकी में खड़ा कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Ashish Srivastav

Written by Ashish Srivastav

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाजपा नेता ने अटल के सम्मान के लिए शुरू की ‘आर-पार’ की जंग

इटावा के शूटर प्रेमपाल शाक्य ने रचा इतिहास, इंडिया टीम ट्रायल के लिए चयन