in

इटावा महोत्सव के प्रदर्शनी पंडाल में 125 विद्यालयों के छात्रों ने लिया कला कौशल एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची सदर विधायक सरिता भदौरिया व एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव

आशीष श्रीवास्तव

इटावा।महोत्सव पंडाल में बुधवार को कला कौशल एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम में जिले के 125 विद्यालयों के 2200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्गों में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के प्रारम्भिक वर्ग में सभी छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज बनाकर भारत माता की जय, वन्देमातरम व जय हिन्द के स्वश्वर उद्घोष के साथ जब पंडाल में हाथ ऊपर करके तिरंगा फहराया तो मानो देशभक्ति की अनुपम छटा देखने को मिली। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया व एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, डीन इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ. देवेंद्र सिंह व कार्यक्रम संयोजक सीबीएसई सिटी कॉर्डिंनेटर व प्रधानाचार्य, निदेशक संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल डॉ. आनंद ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों की रचनात्मकता व उनकी मानसिक शक्ति का अपार विकास होता है। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक डॉ. आनंद को इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज बनाकर व वन्देमातरम का जय घोष कर राष्ट्रीय एकता को परिचय दिया वह अपने आप में ऐतिहासिक क्षण है। आप सभी बच्चे अपने राष्ट्र, समाज और जिले का नाम रोशन करने का प्रयास करें।

एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में चित्रकला का ज्ञान होना मानसिक प्रखरता को परिपक्व बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज की प्रतियोगिता में जों विषय बच्चों को रचनात्मकता प्रदर्शन के लिए दिये गयें है वह राष्ट्रीय महत्व के साथ सुरक्षा, जागरूकता जैसे सामाजिक मुद्दों को भी प्रखर करते है। उन्होंने आशीष वचन देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ रहे हैं उसके लिए लक्ष्य निर्धारित करके और उसे प्राप्त करने के लिए पूरा प्रयास करें। कार्यक्रम अध्यक्ष डीन डॉ. देवेंद्र सिंह ने महोत्सव पंडाल में बच्चों के अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि इतने लंबे शैक्षिक जीवन में उन्होंने इतनी अधिक संख्या में किसी प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभागिता के साथ ही उनके अनुशासन को एक साथ समाहित होते नहीं देखा, उन्होंने कार्यक्रम संयोजक को भी इसके लिए बधाई दी। प्रतियोगिता के शिशु वर्ग में भारत का राष्ट्रीय ध्वज व प्राइमरी वर्ग में भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक की लाट, जूनियर वर्ग में राज्य पक्षी सारस का जोड़ा, माध्यमिक वर्ग में साइबर अपराध के बारे में सामाजिक जागरूकता, स्नातक वर्ग व परास्नातक वर्ग में विकसित भारत 2047 पर आपकी परिकल्पना राष्ट्रीय एकता विषय पर चित्र बनाये। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ चित्रकार वीरेंद्र जैन, डॉ राजीव चौहान, जेएसकेजी पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य डॉ. नमिता तिवारी, सगूफी खान ने निभाई।

 

Admin

Written by Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजनैतिक दलों,बीएलओ संग समीक्षा बैठक सम्पन्न

इटावा में 8 बच्चियों का SSP ने करवाया एडमिशन